लक्सर : पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति कुभांर एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती के निर्देशन मे रेलवे स्टेशन लक्सर पर ट्रेनों में संदिग्धों की चैकिंग के दौरान कान्स. 157 जितेन्द्र कुमार व कानि. 09 भगत को रेलवे स्टेशन लक्सर के प्लेटफार्म नं. 1/2 पर पानी की टंकी के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत मे खडा है जो पुलिस को देखकर सकपका गया संदिग्ध प्रतीत होने पर संदिग्ध व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम गलत बताया। इसकी जामा तलाशी लेने पर इसके पास से 01 अवैध खुखऱी बरामद हुई। खुखरी रखने के सम्बन्ध में लाइसेंस तलब किया तो अभियुक्त के द्वारा लाईसेंस नही दिखाया गया तथा पूछताछ मे कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया।
जिस कारण अभियुक्त से अवैध खुखरी बरामद होने पर थाना जीआरपी लक्सर पर मु0अ0सं0 43/2023 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्त के रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में घूमने से जनता में भय व असुरक्षा की भावना पैदा हुई है। अतः इस प्रकार के कृत्य करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी से निश्चित रुप से ही ट्रेनों में होने वाली अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी। अभियुक्त की गिरफ्तारी कर अवैध खुखरी बरामद किये जाने की आम जनमानस तथा उच्चाधिकारीगणों द्वारा टीम की काफी प्रशंसा की गयी।
नाम पता अभियुक्त
- अजहर पुत्र इब्राहिम निवासी अलीपुरा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर उ.प्र. उम्र 23 वर्ष
बरामदगी का विवरण
- 01 अदद अवैध खुखरी
बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली टीम
- थानाध्यक्ष एसआई ममता गोला
- कान्स. 09 भगत
- कानि0 157 जितेन्द्र कुमार