नई दिल्ली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के करटेन रेजर अवसर पर नई दिल्ली में ऑबरॉय समूह के कॉरपोरेट मामलों के अध्यक्ष आर शंकर व अन्य प्रतिनिधियों ने उत्तराखण्ड में अपने प्रोजेक्ट्स के विस्तार के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। राज्य में बढ़ते लग्जरी पर्यटन क्षमता का लाभ उठाने के लिये ऑबराय समूह के प्रतिनिधियों ने राज्य के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। ओबरॉय समूह देश की सबसे बड़ी लग्जरी हॉस्पिटेलिटी चेन में से एक है। कम्पनी ओबरॉय और ट्राईडेंट के नाम से 30 से अधिक सम्पतियां / प्रोपर्टी संचालित कर रही है। समूह के पास 5000 कमरों का पोर्टफोलियों है। कम्पनी के प्रमुख होटलों में दिल्ली, मुम्बई और गुडगांव में ओबरॉय होटल जयपुर में राजविलास उदयपुर में उदयविलास, रणथम्भौर में वन्यविलास और शिमला में ऑबरॉय वाइल्ड फ्लावर हॉल शामिल है।