कोटद्वार में जरूरतमंद छात्रों की मदद को आगे आये ITBP के डिप्टी कमांडेंट, शिक्षक संतोष नेगी ने दी जानकारी

0
132

कोटद्वार के पदमपुर सुखरो निवासी कुलदीप गुसाईं ने राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के 25 बच्चो हेतु स्वेटर, जूते व अन्य शैक्षिक सामग्री देकर मदद की।

वर्तमान में असम में ITBP के डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत कुलदीप गुसाईं द्वारा प्रदान मदद से रा ई का कोटद्वार में शिक्षक संतोष सिंह नेगी द्वारा विद्यालय में अध्यनरत 25 बच्चो को स्वेटर, जूते अन्य शैक्षिक मदद वितरित किये ।
इसमें कक्षा 6 ,7 ,8 और 9 के विद्याथी शामिल थे जिनमे बालक और बालिकाएं दोनो शामिल थे।
प्राधनाचार्य जगमोहन रावत ने इस मदद हेतु ITBP के डिप्टी कमांडेंट कुलदीप गुसाईं का आभार व्यक्त किया।

Previous articleपौड़ी डीएम व एसएसपी ने विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
Next articleSI प्रदीप नेगी बने कुंडा थाना प्रभारी, जनपद उधमसिंहनगर में हुए कई तबादले
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)