पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी कोटद्वार बंद का किया खुला समर्थन

 
कोटद्वार। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति के कोटद्वार बंद का समर्थन किया है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह समिति द्वारा स्थानीय जनमानस की भारी उपेक्षा की हदों को पार होते देख समाज हित में लिया गया निर्णय है। कोटद्वार में मेडिकल कालेज निर्माण रोका जाना, कण्वाश्रम के विकास के लिए पूर्व में स्वीकृत बजट पर रोक लगाना, केंद्रीय विद्यालय की स्थापना न हो पाना और सरकार की गलत खनन नीति के कारण कोटद्वार में नदियों पर बने पुलों का टूट जाना यह दर्शाता है कि कोटद्वार को विकास कार्यों में पीछे धकेलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से कोटद्वार विधानसभा के लिए पूर्व में स्वीकृत योजनाओं पर कार्य करने की अपील भी की।