Thursday, May 9, 2024
Homeउत्तराखण्डविदेशी निवेशकों को भाया उत्तराखंड, सीएम पुष्कर सिंह धामी के दो विदेश...

विदेशी निवेशकों को भाया उत्तराखंड, सीएम पुष्कर सिंह धामी के दो विदेश दौरों में हुए 28 हजार करोड़ के करार

 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प के अनुरूप उत्तराखंड निवेश का बड़ा डेस्टिनेशन बनने जा रहा है। उत्तराखंड में निवेश को लेकर विदेशी निवेशकों में भी भारी उत्साह है। सीएम धामी के ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात के दौरों में ₹28 हजार करोड़ के निवेश समझौते हुए हैं। संयुक्त अरब अमीरात में ही ₹15 हजार 475 के निवेश करार हुए हैं। कई बड़े औद्योगिक समूहों से निवेश के प्रस्ताव भी सरकार के पास आए हैं।
“इन्वेस्ट इन उत्तराखंड” के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संयुक्त अरब अमीरात का दौरा ऐतिहासिक रहा है। पहले दिन दुबई में ₹11925 करोड़ और दूसरे दिन आबूधाबी में ₹3550 करोड़ के निवेश समझौते हुए हैं। जबकि बीते सितंबर माह में ब्रिटेन दौरे में ₹12500 करोड़ के निवेश पर सहमति हुई है। प्रदेश सरकार ने आगामी 8-9 दिसम्बर को देहरादून में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। अभी सम्मेलन में जबकि डेढ़ माह से अधिक का समय बचा है, तब 55 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।
 
 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments