कोटद्वार- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने तथा शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 41 विधानसभा कोटद्वार उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की सीमा से लगे अति संवेदनशील बॉर्डर होने के दृष्टिगत 41 विधानसभा कोटद्वार 3 फ्लाइंग स्कॉड, 3 स्टेटिक टीम तथा चार अंतर राज्य चेकिंग बैरियर स्थापित किए गए हैं। जिनकी आज दिनांक 23/01/2022 को 41 विधानसभा कोटद्वार (कोटद्वार व कालागढ़) में स्थापित बैरियरो/टीमों को ईला गिरी अपर जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी तथा श्रीमती मनीषा जोशी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत चैक किया गया। स्थापित बैरियारो, फ्लाइंग स्कॉट टीम व स्टेटिक टीमों मैं नियुक्त सभी अधिकारी/ कर्मचारी सक्रिय रूप से कार्यशील पाए गए सभी टीम प्रभारियों को निर्वाचन आयोग एवं कोविड-19 के संबंध में निर्गत दिशा निर्देशों का पालन कर यथोचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।