कोटद्वार। ताइक्वांडो चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में स्कॉलर्स एकेडमी के विद्यार्थी अर्निश चमोली पुत्र यतीश चमोली ने गोल्ड मेडल जीता है। उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़र नगर में हुई प्रतियोगिता में अर्निश ने अपने दमदार खेल कौशल और रणनीतिक प्रदर्शन से फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विद्यालय में फिजिकल एजुकेशन के पद पर कार्यरत शिक्षक राहुल वर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में नोर्थ जोन सीबीएसई क्लस्टर के 30 से अधिक विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। विद्यालय की ओर से दो छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
उन्होंने आगे कहा, “ प्रतियोगिता में 10वीं कक्षा के छात्र ओजस नेगी, पुत्र विनोद सिंह ने क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बनाई। हालांकि, स्कॉलर्स के 11वीं के विद्यार्थी अर्निश ने स्वर्ण अपने नाम किया। ”
स्कूल की प्रधानाचार्या एकता रावत ने दोनों बच्चों का उत्साह वर्धन कर बधाई दी और और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभाशीष दिया।