पौड़ी जनपद में शराब का सेवन कर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट के आरोप में शिक्षा विभाग ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल पौड़ी गढ़वाल द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल की शिकायत पर की गई प्रारंभिक जांच के आधार पर सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवेंद्र लाल को शराब के सेवन करने के चलते निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनंद भारद्वाज के द्वारा शिक्षक देवेंद्र लाल के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी किया गया है। शिक्षक देवेंद्र लाल पर विद्यालय संचालन के समय पर शराब का सेवन करने का आरोप लगा है। साथ ही शराब का सेवन कर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है।