कोटद्वार में “डॉक्टर्स डे” पर चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

कल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर जागृति गढ़वाल जनजागरण संस्था के बैनर तले रेडियो गढ़वाणी fm 90.8 द्वारा कोटद्वार राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में कई वर्षों से अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे डॉ जगदीश चंद्र ध्यानी को उनके अपने कार्य में कर्तव्य निष्ठा, कर्मठता, कार्य के प्रति ईमानदारी, समाजसेवी प्रवृति और समर्पण भाव, शालीनता और उत्कृष्ट कार्य के लिए “नागरिक सम्मान” से सम्मानित किया गया। जिसमे डॉ जगदीश चंद्र ध्यानी को प्रशस्ति मोमेंटो, मेडल, पारंपरिक गढ़वाली टोपी देकर और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रबंधक बलबीर सिंह रावत सहित अन्य स्टाफ कर्मी मौजूद रहे। संस्था की ओर से मनीष भट्ट द्वारा डॉ ध्यानी के उत्कृष्ट कार्यशैली और शालीनता के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही अस्पताल के ही आईसीटीसी विभाग की समन्वयक संगीता कुकरेती को भी समाजसेवी शैली में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निर्मला नेगी, सुनीता नेगी, समृद्ध नेगी, रोहित रावत, ऋचा जदली सहित अस्पताल के स्टॉफ मौजूद रहा। वही लायंस क्लब डिग्निटी के सचिव आशीष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि की आज क्लब की टीम द्वारा कोटद्वार के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाज में उनके सेवा-भाव और निरंतर समर्पण को नमन करते हुए प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *