पौड़ी : जिलाधिकरी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में नमामि गंगे की जिला स्तरीय गंगा समिति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नगर निकायों में सीवरेेज निर्माण, बायो मेडिकल निस्तारण, गंगा तटों पर ड्रोन सर्वे सहित अन्य कार्याे को गंभीरता से करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से संबंधित अनुपालन आख्या प्रस्तुत नहीं किये जाने पर मुख्य कृषि अधिकारी का स्पष्टीकरण व नगर निगम कोटद्वार को सख्त चेतावनी दी है कि 02 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने गंगा किनारों में सफाई को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी को ड्रोन सर्वे करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत जौंक के ईओ को सिवर ट्रिटमेंट प्लांट की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिस क्षेत्र में होटल, धर्मशाला, कैम्प व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान सीवरेज लाइन से नहीं जुड़े उसका मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में डीएफओ गढ़वाल स्पनिल अनिरूद्ध, खनिज न्यास अधिकारी रवि नेगी, ईओ नगर पालिका पौड़ी गौरव भसीन, सतपुली गौरव भसीन, पीएम स्वजल दीपक रावत, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।