Monday, May 20, 2024
Homeउत्तराखण्डडिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई आयोजित, कई अहम मुद्दों पर हुई...

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई आयोजित, कई अहम मुद्दों पर हुई वार्ता

 
कोटद्वार। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन पौड़ी शाखा की बैठक का आयोजन पटेल मार्ग स्थित एक बारातघर के सभागार में किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही मांगों पर कार्यवाही करने की मांग की गई।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि फार्मासिस्ट अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के साथ ही अपनी न्यायोचित मांगों के निस्तारण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, इसलिए फार्मासिस्टों में रोष पनप रहा है। मौके पर चारधाम यात्रा ड्यूटी पर 55 वर्ष से अधिक उम्र के फार्मासिस्टों की ड्यूटी न लगाने, चारधाम ड्यूटी पर कार्यरत सभी फार्मासिस्टों का जीवन बीमा अनिवार्य रूप से कराने, फार्मासिस्टों को चारधाम ड्यूटी यात्रा भत्ते का भुगतान करने, स्थायीकरण एवं लंबित बिलों का त्वरित निस्त करने, एसीपी का लाभ देने, फार्मासिस्ट से चीफ फार्मासिस्ट के पदों पर पदोन्नति की सूची जल्द जारी करने, राजकीय अस्पतालों में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति करने, उपकेंद्रों में तैनात फार्मासिस्टों को रिक्त पदों के सापेक्ष स्थानीय व्यवस्था  स्थानांतरण या समायोजन करने की मांग की गई। इस मौके पर प्रांतीय अधिवेशन कराने पर भी चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी भट्ट, एसएस रौथाण, आरपी कोहली, डीएस नेगी, संजय बौंठियाल, रुचिन माहेश्वरी, कुलदीप चंद्र, राजेश शाह, हेमंत शाह, विनोद कुकशाल, गिरीश चंद्र रतूड़ी, सतीश चंद्र और सुरेशानंद बुड़ाकोटी सहित अन्य डप्लोमा फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments