Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डडेंगू का कहर जारी, डेंगू से हुई एक ओर मृत्यु

डेंगू का कहर जारी, डेंगू से हुई एक ओर मृत्यु

 
कोटद्वार । देशभर में डेंगू का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे कहीं ना कहीं लोगों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है । पौड़ी जनपद के कोटद्वार में डेंगू अपनी चरम सीमा पर है प्रत्येक घर में डेंगू का एक ना एक मरीज मिल सकता हैं किंतु उसके बावजूद भी प्रशासन आंख मूंदे सोया हुआ है । कोटद्वार में डेंगू से अभी तक चार मोते हो चुकी हैं । जिसको देखते हुए गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने भी बेस अस्पताल का निरीक्षण किया । कोटद्वार में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों में चिंता बढ़ा दी है । गुरुवार को जौनपुर निवासी मनोज नेगी (38) की मौत भी डेंगू से हुई है हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है । गाड़ीघाट निवासी विकास महेश्वरी ने बताया कि सोमवार को मनोज नेगी की हालत बिगड़ने पर उसे कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें देहरादून रेफर कर दिया था। जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई । चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू का स्ट्रेन डी-2 लोगों की जान ले रहा है। डेंगू का रूप लगातार भयावह हो रहा है। डेंगू किडनी, लिवर और फेफड़ों पर अटैक कर रहा है जिससे लोगों की जाने तक चली जा रही है ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments