उत्तराखंड में शराब की ओवर रेटिंग सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में। आबकारी विभाग नींद में, शराब व्यापारी मौज में और ग्राहक नुकसान में

0
125
Google search engine

राजधानी देहरादून में भले ही प्रदेश के सबसे बड़े अधिकारी बैठते हो पर यहां के शराब व्यापारियों का इस बात से कोई लेना देना नही है, शायद इसीलिए राजधानी देहरादून में कई शराब के ठेकों में शराब की ओवर रेटिंग लगातार जारी है। दरअसल आबकारी विभाग के अधिकारियों को शराब व्यापारियों से होली, दिवाली और नए साल पर मिलने वाले उपहारों के आगे ये अधिकारी सारे नियम कानून भूलकर शराब व्यापारियों को खुलकर ओवर रेटिंग करने की छूट दे देते है और ग्राहक को बार बार मांगने पर भी इसका बिल नहीं दिया जाता। लेकिन हैरानी की बात है की जब राजधानी में शराब व्यापारियों की इस हद तक दबंगई चलेगी तो राज्य के बाकी जनपदों का क्या हाल होगा। रायवाला वाइन शॉप से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर वाइन शॉप तक शराब की ओवर रेटिंग जारी है। हालही में JGS group देहरादून द्वारा शराब की ओवर रेटिंग का मामला सामने आया है जहा अक्सर इस तरह की शिकायते मिलती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here