देहरादून- पिछले कुछ समय से देहरादून सुरक्षा एजेंसियां आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े दानिश फारूख के करीबी छात्रों की तलाश में थी, इसी बीच में सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है। और एजेंसियों ने दानिश के पहचान वाले 10 कश्मीरी छात्रों की पहचान कर ली है लेकिन कॉलेज की छुट्टियों के कारण ये स्टूडेंट्स इस समय देहरादून में नहीं हैं। शुत्रो की माने तो ये स्टूडेंट्स बुरहान वानी और सबजार अहमद से काफी प्रेरित हैं और इन दोनों को ही अपना रोल मॉडल भी मानते हैं। हाल ही में देहरादून के पीजी कालेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नालॉजी में बीएससी फाइनल इयर के स्टूडेंट दानिश ने बुधवार को सेना व पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद से यह मामला देशभर में काफी सुर्खियां बटोर रहा है।