राजधानी देहरादून में भले ही प्रदेश के सबसे बड़े अधिकारी बैठते हो पर यहां के शराब व्यापारियों का इस बात से कोई लेना देना नही है, शायद इसीलिए राजधानी देहरादून में कई शराब के ठेकों में शराब की ओवर रेटिंग लगातार जारी है। दरअसल आबकारी विभाग के अधिकारियों को शराब व्यापारियों से होली, दिवाली और नए साल पर मिलने वाले उपहारों के आगे ये अधिकारी सारे नियम कानून भूलकर शराब व्यापारियों को खुलकर ओवर रेटिंग करने की छूट दे देते है और ग्राहक को बार बार मांगने पर भी इसका बिल नहीं दिया जाता। लेकिन हैरानी की बात है की जब राजधानी में शराब व्यापारियों की इस हद तक दबंगई चलेगी तो राज्य के बाकी जनपदों का क्या हाल होगा। रायवाला वाइन शॉप से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर वाइन शॉप तक शराब की ओवर रेटिंग जारी है। हालही में JGS group देहरादून द्वारा शराब की ओवर रेटिंग का मामला सामने आया है जहा अक्सर इस तरह की शिकायते मिलती रहती है।