रुद्रप्रयाग : तरसाली क्षेत्र में आया मलबा, SDRF ने किया एक व्यक्ति का रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग  : जनपद रुद्रप्रयाग के तरसाली क्षेत्र में आया मलबा, SDRF ने किया एक व्यक्ति का रेस्क्यू। आज 10 अगस्त 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि तरसाली क्षेत्र में भूस्खलन होने से मलबा आ गया है। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त घटनास्थल पर अत्यधिक मलबा आया हुआ था जिसे जेसीबी से हटाने का कार्य चल रहा था। उसी दौरान SDRF टीम को नदी की दो धाराओं के बीच एक व्यक्ति फंसा हुआ दिखाई दिया जो मदद के लिए पुकार रहा था।
 SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए रोप व लाइफ जैकेट की सहायता से उक्त व्यक्ति को सकुशल किनारे निकाला। उक्त व्यक्ति श्री केदारनाथ से वापिस आते समय भूस्खलन क्षेत्र में पैदल मार्ग बाधित होने के कारण शॉर्टकट से नदी किनारे गुप्तकाशी की ओर जा रहा था और इसी दौरान गदेरे के तेज बहाव की चपेट में आकर  गदेरे के बीच में फंस गया। उक्त व्यक्ति द्वारा उसका जीवन सुरक्षित किये जाने के लिए SDRF का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया। 
  •  रेस्क्यू किये गए व्यक्ति का नाम – हरीश उम्र – 40, निवासी :- नेपाल