कोटद्वार में पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, आमपड़ाव निवासी चोर सलमान पर पहले से भी दर्ज है कई मुकदमे

बीते 6 अक्टूबर को बीना रानी, निवासी-कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर से घरेलू सामान चोरी कर लिया है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0 251/ 24 धारा 305/317(2) बी.एन.एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त सलमान को शत-प्रतिशत माल के साथ आमपड़ाव स्कूल रोखड़ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं जिसके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम/पता

सलमान पुत्र खलील, निवासी-आम पड़ाव,कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।

 

अपराधिक इतिहास

1. मु0अ0स0 218/19, धारा-4/25 आर्म्स एक्ट ।

2. मु0अ0स0 31/20, धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट।

3. मु0अ0स0 74/20, धारा- 454/380/411 आईपीसी।

4. मु0अ0स0 219/20, धारा- 110 (जी) सीआरपीसी।

5. मु0अ0स0 03/20, धारा- ¾ गुण्डा एक्ट।

 

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 251/ 24 धारा 305/317(2) बी.एन.एस

 

पुलिस टीम

1. अपर उपनिरीक्षक मनोज सिंह

2. मुख्य आरक्षी करण कुमार

3. आरक्षी गौरव यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *