कोटद्वार में अवैध शराब की होम डिलीवरी करने वाला गिरफ्तार, आबकारी विभाग नींद में। बिना नंबर प्लेट के स्कूटी से हो रही थी शराब सप्लाई

0
216
Google search engine

(अवनीश अग्निहोत्री) कोटद्वार में आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। कल रात कोटद्वार कोतवाली पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब की दो पेटी के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही स्कूटी भी जब्त कर ली है बताया जा रहा है की घर घर में शराब सप्लाई करते समय इसका खुलासा हुआ। पिछले काफी समय से रोज खुलेआम घर घर तक शराब पहुंचाने का काम करने वाले इस अवैध शराब कारोबारी के बारे में आबकारी विभाग को भी कई बार जानकारी दी गई पर आबकारी विभाग कार्यवाही करने को तैयार नहीं। आबकारी विभाग का जोर केवल सरकारी शराब की दुकान और बार पर चलता है जो पहले ही टैक्स देकर काम कर रहे है जबकि सरकारी शराब की दुकान और बार में छोटी सी गलती पर भी आबकारी विभाग की पूरी टीम वहा पहुंच जाती है। स्थिति ये है की शराब के अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने में ये नाकाम साबित होते जा रहे है। हैरानी की बात ये भी है की भ्रष्ट परिवहन विभाग के अधिकारी भी बिना नंबर प्लेट की इस स्कूटी पर कार्यवाही करते नही नजर आए। जो गली मोहल्ले से लेकर हाईवे तक नंबर प्लेट के बिना धड़ल्ले से दौड़ रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here