महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत की जयंती पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

 
कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कार्यलय में 1962 भारत चीन युद्ध के महानायक महावीर चक्र विजेता जसवन्त सिंह रावत की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई ।राइफल मैन जसवन्त सिंह रावत का जन्म विकास खंड बीरोंखाल के दुनाव बाडियो पट्टी खाटली में 19 अगस्त 1941 को हुआ था । बैठक को सम्बोधित करत हुये पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि जसवन्त सिंह रावत गढ़वाल राइफल्स की चौथी बटालियन में कार्यरत थे । उन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अरुणाचल प्रदेश के नूरानांग में लगातार 72 घन्टे तक चीनी सेना को रोक कर रखा, उनके इस अदम्य साहस के लिये उनको मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। श्रद्धांजली सभा में मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत, जिला कार्यकारी अध्यक्ष महावीर रावत, गणेश नेगी, पूर्व सैनिक बृजपाल नेगी, सुदर्शन रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत, बीएम बिष्ट, बोबी बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।