Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डकमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने  ग्राउंड जीरो पर राहत एवं बचाव कार्यों...

कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने  ग्राउंड जीरो पर राहत एवं बचाव कार्यों का संभाला मोर्चा 

देहरादून : कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने  ग्राउंड जीरो पर राहत एवं बचाव कार्यों का संभाला मोर्चा । विगत रात्रि से हो रही लगातार वर्षा के कारण प्रदेश के कई जिलों में जलभराव, भूस्खलन, वाहन  बहने इत्यादि की सूचनाओं पर SDRF टीमें रात भर कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार राहत एवं बचाव कार्य में जूटी रही तथा अनेक स्थानों पर फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। 
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश  व बारिश के कारण नदियों के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा स्वयं ग्राउंड जीरो पर मोर्चा संभाल लिया गया है। कमांडेंट, SDRF द्वारा  गरुड़चट्टी में मलबे की चपेट में आये एक परिवार की सर्चिंग हेतु स्वयं रेस्क्यू टीमों का नेतृत्व करते हुए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राज्य भर में हो रही अन्य घटनाओं की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। कमांडेंट द्वारा SDRF कंट्रोल रूम को भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी घटना की सूचना मिलते ही तत्काल संबंधित रेस्क्यू टीम व उच्चाधिकारियों को अविलंब सूचित किया जाए ताकि समय से रेस्क्यू कार्य प्रतिपादित किये जा सके साथ ही सम्पूर्ण SDRF फ़ोर्स को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। सभी टीमें रेस्क्यू उपकरणों सहित रेडी पोजीशन पर रहेंगे, सूचना मिलते ही तुरन्त घटनास्थल के लिए रवाना होंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments