Friday, May 17, 2024
Homeउत्तराखण्डचमोली : बिजली के खंभे से टकराई पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की बस, इतने...

चमोली : बिजली के खंभे से टकराई पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की बस, इतने लोग थे सवार

 

चमोली : हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक हादसा देर रात को भी हुआ। गनीमत रही इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा पर इए पाकिस्तान के तीर्थयात्रियों बस हादसे का शिकार हो गई।जानकारी के अनुसार संगत गोविन्द घाट गुरुद्वारे की ओर आ रहा थी। तेज ढलान होने के कारण बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क  किनारे बिजली के खंबे से टकराने के बाद तारों पर लटक  गई। बस में 15 महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गोविन्दघाट मय पुलिस फोर्स सहित बिना देर किए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर विद्युत विभाग से सम्पर्क कर बिजली की लाइन को बंद करवाया। लाइन बंद करवाने के बाद बस में सवार संगत, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया व सभी की जानमाल की हिफाजत कर वाहन को दो मशीनों की सहायता से सुरक्षित सड़क पर लाया गया।

चमोली पुलिस के साहसपूर्व व समय से बचाव कार्य के लिए पहुंचने वाले इस कृत्य कार्य के लिए गुरुद्वारा ट्रस्ट व पाकिस्तान संगत ने पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की। गुरुद्वारा साहिब दरबार के कपाट कल यानी 11 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे। गुरुद्वारा ट्रस्टियों द्वारा कपाट को बंद करने के निर्णय लिए जाने के बाद और मानसून के लौटने से राहत मिलने से यहां भारी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से मत्था टेकने पहुंच रहे हैं। पाकिस्तान के कराची से भी श्रद्धालुओं का जत्था मत्था टेकने के लिए हेमकुंड साहिब दरबार पहुंचा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments