देहरादून : चकराता कैंट में नई विधि से कूड़ा निस्तारण के लिए बनाए गए नवनिर्मित स्वच्छता पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर एलिन देब साहा ने स्थानीय जनता से इस पार्क का शुभारंभ कराया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि यह पार्क जनता के लिए बना है, इसलिए इसका उद्घाटन भी उन्हीं के द्वारा होना चाहिए। चकराता कैन्ट के एम ई एस लाइन के समीप स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के स्वरूप को बदल कर स्वच्छता पार्क के रूप में विकसित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर एलिन देब साहा व अन्य अतिथियों का पारम्परिक जौनसारी ढोल और रणसिंघे से स्वागत किया गया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि आज गांधी जयंती के दिन यह पार्क जनता को समर्पित किया जा रहा है जहां आने वाले समय पर लोग घुमने आएंगे, कहा कि एक साल पूर्व इस जगह पर 35 मेट्रिक टन कूड़ा जमा था इसकी दुर्गंध से पास आना भी सम्भव नही था लेकिन बोर्ड के इस निर्णय ने यहां की सूरत बदल कर रख दी है उन्होंने इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए फीडबैक फाउंडेशन के सी ई ओ अजय सिन्हा गोदरेज प्रॉपर्टीज व कैन्ट बोर्ड के समस्त स्टाफ को बधाई प्रेषित की कहा कि आगे इसको सम्भालना जनता की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने अंदर सुधार नही लाएंगे तब तक हम अपने शहर को नही बदल सकते हैं कहा की जब शहर साफ होगा तो बीमारियां भी पास नही आएंगी।
कार्यक्रम में मनोनीत सदस्य अनिल चांदना ने कहा कि पर्यावरण पार्क बनने से चकराता में सफाई की अलग व्यवस्था बनी है आज जहां हरी भरी घाँस उग आई है एक समय यहां कूड़े का ढेर था उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था चकराता के लिए मील का पत्थर साबित होगी इसमें सहयोग के लिए उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष व स्थानीय जनता का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी चकराता युक्ता मिश्र व पूर्व सदस्य अंजुला जैन ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत मे बोर्ड सचिव व मुख्य अधिशासी अधिकारी आर एन मंडल ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस प्रोजेक्ट को चलाने के लिए जनता को सहयोग करना होगा उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में बोर्ड का सहयोग करें कहा जब बोर्ड को जनता का सहयोग मिलेगा तभी वह भी कार्य कर पाएंगे। इसके बाद सभी लोगो को स्वच्छता पार्क में कूड़ा निस्तारण की विधि व कूड़े से कम्पोस्ट बनाने की विधि से रूबरू कराया गया।
कार्यक्रम से पूर्व स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वेद प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक संदीप जोशी, सेनेट्री इंस्पेक्टर शेखर धीमान, प्रभारी रेंजर सुधांशु साध, अमित साहू, कला जोशी, सुषमा राणा, आशा चांदना, पूर्व उपाध्यक्ष चंदन रावत, पूर्व सदस्य आनंद राणा, कमल रावत, ममता चांदना, मोनिका अग्रवाल, अंजुला जैन, सोनिया चांदना, ब्लाक प्रमुख निधि राणा, फीडबैक फाउंडेशन के सी ई ओ अजय सिन्हा, गोदरेज प्रॉपर्टीज की मैनेजर कमलजीत कौर, छावनीवासी आसपास के ग्रामीण स्याणा व जनप्रतिनिधि आदि शामिल थे।