Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डशिक्षण संस्थानों में जाकर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों को...

शिक्षण संस्थानों में जाकर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों को लेकर किया जागरुक

 
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत शनिवार को क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी ने सेंट जोसेफ स्कूल कोटद्वार में जाकर छात्र छात्राओं को नशे की बुराई के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणाम, ड्रग्स का सेवन व विक्रय करने पर सजा के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया साथ ही बताया कि अगर कोई आपके आसपास नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाता है तो आप उसकी जानकारी निसंकोच थाने पर दे सकते है। इसके अलावा जनपद में गठित एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स का मोबाइल नंबर 7060470047 के बारे में बताया, जिसमें कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों की सूचना दे सकते है । बताया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments