बलूनी पब्लिक स्कूल, तल्ला मोटाढाक में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए एक प्रभावी एवं प्रेरणादायक करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों की सही जानकारी प्रदान करना और उनके भविष्य के निर्णयों में सहयोग करना था।
इस सत्र का संचालन दो विशिष्ट अतिथियों ने किया—
सेवानिवृत्त कर्नल एस. एस. साहि (सेना मेडल) – प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक
सेवानिवृत्त कर्नल विक्रम कुमार गुप्ता (विशिष्ट सेवा मेडल) – पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विशेषज्ञ
दोनों विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए वर्तमान समय में उपलब्ध विविध करियर अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों का उत्तर दिया और उन्हें अपनी रुचि एवं क्षमता के अनुरूप सही दिशा चुनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ. बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने कहा कि ऐसे काउंसलिंग सत्र विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सही समय पर सही मार्गदर्शन प्राप्त होने से बच्चों के जीवन में नई दिशा मिलती है।
कोटद्वार विंग की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज ने कहा कि इस बदलते दौर में बच्चों की बढ़ती जिज्ञासा और मानसिकता को समझना आवश्यक है। ऐसे सत्र बच्चों को उचित कार्य-प्रणाली और सोच विकसित करने में अत्यधिक सहायक होते हैं।
विद्यालय ने आश्वस्त किया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु भविष्य में भी ऐसे सार्थक एवं उपयोगी सत्र आयोजित किए जाते रहेंगे।