यूपी के जनपद बिजनौर में एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी और सास से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो बनाई जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और सास को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना मुढ़ाल गांव की है, जहा पत्नी और सास से तंग आकर 25 वर्षीय युवक ने बीते सोमवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो भी बनाई। जिसमें आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी और सास जिम्मेदार ठहराया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौत पुत्र था, जिसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। रोहित सैनी और उसकी पत्नी प्रीति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। तीन दिन पहले भी रोहित का प्रीति से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद प्रीति नाराज होकर अपने मायके चांदपुर चली गई थी, और तब परेशान होकर रोहित ने आत्महत्या कर ली।