बिजनौर जनपद के हीमपुर दीपा थाने पहुंची मुंबई पुलिस ने थानां क्षेत्र के दो व्यक्तियो को चोरी के आरोपो में गिरफ्तार किया है। मुंबई के पनवेल थानां क्षेत्र में टेलीकॉम लाइन का लाखो रुपये की तार चोरी करने का इन शातिर चोरो पर आरोप लगा है। मुंबई के पनवेल थाने से जनपद बिजनौर के हीमपुर दीपा थाने पहुंची मुंबई पुलिस ने जाल बिछाकर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरीपीर निवासी इंतेजार पुत्र बुनियाद अली व नौशाद पुत्र निसार को गिरफ्तार कर लिया । जिन्हें पुलिस हीमपुर दीपा थाने ले आई और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। मुंबई पुलिस ने वार्ता में बताया कि मुंबई के पनवेल थानां क्षेत्रान्तर्गत 21 जनवरी 2025 को एक टेलीकॉम कंपनी का 62 लाख रुपये कीमत का करीब 483 मीटर तार चोरी हुआ था जिसके संबंध में 24 जनवरी 2025 को एफआईआर दर्ज की गई थी। सीसीटीवी की मदद और जांच के दौरान मिले इन्पुट के आधार पर 6 लोगो को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उन्ही की निशानदेही पर नौशाद व इंतेजार निवासीगण उमरीपीर थानां हीमपुर दीपा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि इस गिरोह में करीब डेढ़ दर्जन अभियुक्त शामिल है। मुंबई में ऐसी कई चोरियां हुई है फिलहाल 62 लाख की इस चोरी में अभियुक्त हत्थे चढ़े है जिसके आधार पर अन्य चोरियां भी अब आसानी से खुल जाएगी। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में हीमपुर दीपा पुलिस के एसआई महेंद्र सिंह नागर व प्रकाशवीर सहित मुंबई पुलिस टीम से शरद बरकड़े, अभय सिंदे, सचिन गंवत, प्रताप देसाई सहित कुल 10 असिस्टेंट पुलिस इन्स्पेक्टर शामिल रहे।