लैंसडौन । राजकीय आदर्श इंटर काॅलेज जयहरीखाल के खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक सरोकार से जुड़ी शिप्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया ।शिप्रा ने कहा कि खेल में सभी बच्चों को प्रतिभाग करना चाहिए। साथ ही कहा कि शिक्षक पूरे मनोयोग से बच्चों को दूरदराज के इलाकों से प्रतिभाग करा रहे हैं इसलिए सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चन्द्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । खेल समन्वयक दर्शन सिंह गुसांईं, प्रभारी ब्लाक समन्वयक मोहन गुसांईं और खेल सह समन्वयक भावना वर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। गुरुवार की खेल प्रतियोगिताओं में लम्बी कूद प्राथमिक वर्ग में आकाश तूणीखाल, जूनियर वर्ग में प्रीति ग्वीलाणी रहे । कबड्डी में प्राथमिक बालक वर्ग में जयहरीखाल संकुल व बालिका वर्ग में दुधारखाल संकुल विजय रहे । जूनियर वर्ग बालिका में मठाली संकुल व बालक वर्ग में बरस्वार प्रथम रहे ।संचालन दीवान सिंह रावत, राजीव थपलियाल और त्रिलोक सिंह ने किया। अभिलेख में नागेन्द्र डोबरियाल, ताजवर टम्टा, अनिल रावत, मनमोहन बिष्ट तथा लेखन में रविन्द्र कुमार रहे। निर्णायक मंडल में सुरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, मनोज रावत, सत्यपाल सिंह, भुवनेश्वर थपलियाल, सुरेन्द्र, शमशेर जंग, किरन रावत, विजय खेतवाल, जय भारत नेगी, सतेन्द्र असवाल, दीपक, विक्रम रावत, विपुल भण्डारी, जगदीश राठी, चन्द्र मोहन रावत, भास्कर काला, सतीश खिर्स्वाल, महिपाल रावत रहे ।