Sunday, December 3, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डबदरीनाथ धाम : ब्रहमकपाल के पास मास्टर प्लान के तहत बन रहा...

बदरीनाथ धाम : ब्रहमकपाल के पास मास्टर प्लान के तहत बन रहा अस्थाई पुल टूटा, एक मजदूर बहा

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम में बुधवार को मास्टर प्लान के तहत ब्रहमकपाल के पास बन रहे अस्थाई पुल निर्माण के दौरान एक तरफ झुक गया जिससे वहां कार्य कर रहे दो मजदूर बह गये जिसमें से एक लापता है दूसरा स्वयं ही किनारे पर आ गया। वर्चुअल पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत कार्यदायी संस्था प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट लोक निर्माण विभाग बदरीनाथ  की ओर से निकट ब्रह्म कपाल में अस्थाई पुल के निर्माण कार्य के दौरान पुल के एक तरफ झुक जाने से दो मजदूर बह गए थे, जिसमें से सोनू पुत्र स्व.दयाराम निवासी ग्राम रौंदी, थाना सुभाषनगर बरेली (उत्तरप्रदेश) उम्र 28 वर्ष नदी की तेज धारा में बह गया है तथा रघुवीर पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी उम्र 30 वर्ष स्वयं से ही किनारे आ गया है। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरीनाथ में भर्ती किया गया है, तथा सोनू उपरोक्त की ढूंढ खोज एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की ओर से जा रही है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments