कोटद्वार पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 9.57 लाख की साइबर ठगी करने वाले को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

दिनांक 02.10.2025 को वादिनी पूनम देवी,निवासी-कोटद्वार, द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि उन्हें इंस्टाग्राम के माध्यम से एक व्हाट्सएप ग्रुप “N.I. Value Lounge 8829 India” से जोड़ा गया, जहाँ शेयर मार्केट ट्रेडिंग में I.P.O आदि के नाम पर अधिक मुनाफे का प्रलोभन देकर निवेश कराया गया। उक्त ग्रुप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा वादिनी से कुल ₹ 9,57,000/- की ठगी की गई। प्रकरण में कोतवाली कोटद्वार पर तत्काल मु0अ0सं0–246/2025, धारा 318(4) BNS के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।साइबर धोखाधड़ी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश जारी किए गए।उक्त निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी, सर्विलांस, बैक डिटेल आदि माध्यमों से एवं अथक प्रयासों के फलस्वरूप इस अभियोग में संलिप्त अभियुक्त इस्तियाक अहमद को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया हैगिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

इस्तियाक अहमद(उम्र -36 वर्ष) पुत्र दिनमोहम्मद,निवासी–सादुल्लाबाद, अलवीनगर, लोनी देहात, जनपद गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। हाल निवासी – शिव विहार, मदिना मस्जिद, गली नं. 14, थाना करावल नगर, पूर्वी दिल्ली।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0–246/2025, धारा 318(4) BNS

पुलिस टीम

1.उपनिरीक्षक राजा राम डोभाल

2.अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा-साइबर सेल

3.आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत सिंह-साइबर सेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *