बलूनी पब्लिक स्कूल,तल्ला मोटाढाक की छात्रा अत्रिक्षा नेगी, पिता महेन्द्र सिंह एवं माता श्रीमती शीतल देवी की प्रतिभाशाली बेटी, का चयन अंडर-16 उत्तराखंड कबड्डी टीम में हुआ है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे कोटद्वार शहर के लिए भी हर्ष का अवसर है।
डॉ. बलूनी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बालूनी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान बच्चों के सर्वांगीण विकास पर निरंतर कार्य कर रहा है, जिसका परिणाम है कि आज शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं।
कोटद्वार विंग की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज ने अत्रिक्षा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अत्रिक्षा की कड़ी मेहनत, समर्पण, एवं स्कूल स्पोर्ट्स एकेडमी के कोचों और मेंटर्स के निरंतर मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि आज वह इस मुकाम तक पहुँची हैं।
विद्यालय परिवार ने अत्रिक्षा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके भविष्य में और भी बड़ी सफलताओं की कामना की है।