आज मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के वाणिज्य विभाग में वाणिज्य परिषद के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद के विभिन्न पदों पर आसीन पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। वाणिज्य विभागीय परिषद के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता, चार्ट प्रतियोगिता तथा तत्क्षण वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. डी. एस. नेगी ने की। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विभाग में आयोजित प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए छात्रों को अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
विभाग प्रभारी प्रोफेसर डॉ. प्रीति रानी ने बताया कि वाणिज्य परिषद निरंतर छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन करती रहती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने तथा नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. ऋचा जैन, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. संदीप अग्रवाल और डॉ. अंशिका बंसल उपस्थित रहे। समारोह का वातावरण उत्साह, हर्ष और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा।