कोटद्वार में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास आर्य ने अनुसूचित जाति के नाम पर खुलेआम सरकारी धन को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी धन से लाखों की बंदरबांट कैसे की जाती है, इसका उदाहरण देखना हो तो आप कोटद्वार गढ़वाल के वार्ड नं 22 सिम्मलचौड़ में आईए, जहां विधायक निधि से ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखंड कोटद्वार द्वारा 4.50 लाख रुपए लागत का एक यात्री शेड बनाए जाने का दावा किया गया है। लेकिन यात्री शेड ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है, कहा कि खुले भ्रष्टाचार की गवाही देता यह अदभुद निर्माण सिम्मलचौड़ वार्ड नं 22 स्थित राजकीय महिला शरणालय के निकट है। निर्माण के नाम पर विभाग द्वारा महिला शरणालय भवन के बाहर एक रैलिंग लगाई गई है और उसके अंदर विधायक निधि का बोर्ड चस्पा किया गया है, तथा एक छोटा सा लगभग तीन बाई छः का एक यात्री शेड नुमा ढांचा विधायक निधि बोर्ड से लगभग 50 मीटर दूर खड़ा है, जिसे किसी भी एंगल से यात्री शेड तो नहीं कहा जा सकता। उक्त ढांचे के बराबर में शाम को कुछ अस्थाई दुकानें लगती हैं, जहां पूर्व में संडे मार्केट लगता था। सरकारी धन की बंदरबांट कैसे होती है इसका खुला उदाहरण विधायक निधि से निर्मित ये निर्माण कार्य है, उन्होंने इस मामले में जांच करते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।