प्रदेश भर में धर्म की आड़ में आमजन की भावनाओं और आस्था से खिलवाड़ करने वाले छद्मवेशधारी तथाकथित बाबाओं के विरुद्ध “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में समस्त थाना प्रभारियों को संदिग्ध, फर्जी एवं भ्रामक गतिविधियों में संलिप्त तथाकथित बाबाओं के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद में पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान को गंभीरता से संचालित करते हुए उन सभी व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है जो संत या साधु का झूठा वेश धारण कर आमजन को भ्रमित कर रहे हैं। अब तक जनपद स्तर पर की गई कार्यवाही के अंतर्गत 07 संदिग्ध बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र से 05 और कोतवाली कोटद्वार क्षेत्र से 02 फर्जी बाबा सम्मिलित हैं। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।