त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दुगड्डा ब्लॉक मुख्यालय में नामांकन पत्रों की जांच के अंतिम दिन 11 ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के अंतिम दिन कुल 118 नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें से 107 नामांकन वैध पाए गए। जांच के दौरान 11 ग्राम पंचायत सदस्य उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए गए। जिसमें ग्राम पंचायत कठूड़बड़ा वार्ड नंबर दो से श्वेता देवी पत्नी मुकेश सिंह, साधना देवी पत्नी मनोज सिंह, ग्राम पंचायत पठूड अकरा के वार्ड नंबर-1 से ममता देवी पत्नी अश्विन, वार्ड नंबर दो से जावेद अहमद पुत्र जाफर अली, शरीफ अहमद पुत्र अब्दुल तहिद, ग्राम पंचायत उमरैला के वार्ड नंबर-1 से सरिता देवी पत्नी जितेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत जुवा के वार्ड नंबर छह से लियाकत अली पुत्र अली बक्श, ग्राम पंचायत आमसौड़ के वार्ड नंबर-6 से विकास रावत पुत्र हर्षमोहन सिंह, ग्राम पंचायत फतेहपुर के वार्ड नंबर-2 से ज्योति चौधरी पुत्री सुरेंद्र लाल, ग्राम पंचायत रामड़ी के वार्ड नंबर-6 से उर्मिला देवी पत्नी सौरभ, ग्राम पंचायत मथाणा के वार्ड नंबर-5 से प्रदीप कुमार पुत्र अमरदेव के नामांकन पत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 457 नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें 443 नामांकन पत्र वैध पाए गए। जबकि एक ग्राम प्रधान प्रत्याशी व 13 ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किए गए हैं।