पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के जन्मदिवस पर कल यानी 4 मई को जिला यूथ कांग्रेस कमेटी कोटद्वार द्वारा राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत ने बताया कि 4 मई को सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के समर्थक पहुंचकर रक्तदान करेंगे। साथ ही अन्य लोगों से भी रक्तदान जैसे सामाजिक कार्य में योगदान करने के लिए शिविर में पहुंचने की अपील की हैं।