SSP पौड़ी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को, शराब पीकर वाहन चलाने वालों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गए हैं।जिसके अनुपालन में दिनांक 31.03.2025 को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 09 व्यक्तियों पर कोटद्वार पुलिस द्वारा तथा 03 व्यक्तियों को श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा को गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध पुलिस द्वारा कड़ी चालानी कार्यवाही की गई।
नाम पता सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वाले
1. महेन्द्र पुत्र मनवर सिंह, निवासी- नया गाँव, बलभद्रपुर कोटद्वार
2. गौरव पुत्र आदेश कुमार, निवासी- जखागी नजीबाबाद बिजनौर
3. अजय रौतेला पुत्र स्व0 जीत सिंह, निवासी- तडियाल चौक कोटद्वार
4. गोविंद कुमार पुत्र महिपाल सिंह, निवासी-पडोवाली रायसी लक्सर हरिद्वार
5. मयूर पुत्र बिशन दत्त, निवासी-निम्बूचौड कोटद्वार
6. मनोज कुमार पुत्र गोपाल सिंह, निवासी-सिम्बलचौड कोटद्वार
7. मेहर सिंह पुत्र अमर सिंह, निवासी- बी0ई0एल रोड कोटद्वार
8. विकास पुत्र गोविंद प्रसाद,निवासी-रतनपुर सुखरो कोटद्वार
9. भीम सिंह पुत्र जगत सिहं निवासी- सिम्बलचौड कोटद्वार