बिजनौर में शराब की दुकानों में भयंकर भीड़। कही एक के साथ एक पेटी फ्री तो कही भारी छूट भी दी जा रही

पड़ोसी राज्य यूपी के बिजनौर जनपद में नई आबकारी नीति लागू होने से पहले शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अंग्रेजी शराब के दुकानदार पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए अंग्रेजी शराब आधे दाम पर बेच रहे है। इसकी जानकारी मिलते ही लोग इन दुकानों की तरफ दौड़ पड़े। नई आबकारी नीति के तहत 339 शराब की दुकानों का ई-लॉटरी से आवंटन किया गया है। इनमें देशी शराब की 206, अंग्रेजी और बीयर की 121 और भांग की 6 दुकानें शामिल हैं। 6 मॉडल शॉप की भी ई-लॉटरी हुई है। नई दुकानें 1 अप्रैल से खुलेंगी। पुरानी दुकानों को 31 मार्च तक अपना स्टॉक खत्म करना है।दुकानदारों ने स्टॉक खत्म करने के लिए कई आकर्षक ऑफर दिए। सिंडीकेट की दुकानों पर एक पेटी पर एक पेटी फ्री दी गई। अन्य दुकानों पर 30 से 40 प्रतिशत की छूट मिली। सस्ती शराब मिलने की खबर पर लोग गाड़ियों और बाइकों से दुकानों पर पहुंचे। नजीबाबाद रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सुबह से ही भीड़ जमा रही। कल शुक्रवार को भी कई दुकानों पर इसी तरह की स्कीम चलाई गई थी। कहीं आधे दाम पर शराब बेची गई तो कहीं एक पर एक फ्री का ऑफर दिया गया। इन आकर्षक स्कीमों की वजह से शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *