पौड़ी जनपद के पाबौ में नयार नदी में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका शव कुछ दूरी पर तलाश लिया। कल रविवार की शाम सहानपुर जनपद बिजनौर निवासी हरविंदर सिंह उम्र 21 वर्ष अपने दोस्तों के साथ नयार नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान युवक अचानक पानी के गहराई में डूबने लगा। इस दौरान उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन उसे न बचा सके। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने पहुंचकर शव को रेस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार मृतक पाबौ में एक दुकान में मोटर मैकेनिक का काम करता था।