एक तरफ बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ी है तो दूसरी तरफ कोटद्वार में नगर निगम चुनाव को लेकर माहौल गर्म होता जा रहा है, जहा पहले दिन मेयर और पार्षद के नामांकन पत्रों की काफी बिक्री हुई है। कल पहले दिन कोटद्वार नगर निगम मेयर के लिए 8 और सभासद के 126 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जिलाधिकारी पौड़ी ने निकाय क्षेत्रों में पड़ने वाली सभी बैंकों की शाखाओं को अवकाश के दिन भी खोलने के आदेश जारी किए हैं।