कोटद्वार नगर के भाबर क्षेत्र में नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे डराते धमकाते हुए दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। अश्लील वीडियो की बात परिवार वालों तक पहुंचने के बाद इस मामले में पीड़िता की मां की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो छात्रों के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस दोनों आरोपियों को तलाश कर कोतवाली ले आई है। जिसमें से एक छात्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पौड़ी जेल भेजने के आदेश हुए है। वही दूसरे आरोपी नाबालिग छात्र को संरक्षण में लिया गया है, जिसे किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
भाबर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने एक जूनियर छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया। यह मामला कुछ महीने पहले जून का बताया जा रहा है। इसके बाद आरोपियों ने छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रों ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वायरल वीडियो पहाड़ के एक गांव में पीड़िता के परिचितों के पास पहुंच गया। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पीड़िता के परिजनों को दी।
वीडियो देखने के बाद परिजनो ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी दोनों छात्र भाबर के अलग- अलग इलाके के रहने वाले हैं। तीनों एक ही विद्यालय में पढ़ते है।