यूपी के जनपद बिजनौर के हलदौर कस्बे में एक कॉलेज के प्रिंसिपल को छात्रों को पढ़ने के लिए कहना भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार छात्र कॉलेज के बाहर घूम रहे थे। प्रिंसिपल ने उन्हें बाहर घूमने से मना किया और पढ़ाई पर ध्यान देने की हिदायत दी। आरोप है कि बाद में छात्रों ने प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है।
घटना राजा हरबंस सिंह इंटर कॉलेज की बताई जा है। जहा बुधवार 11 सितंबर को प्रिंसिपल मेघराज सिंह जैसे ही कॉलेज पहुंचे छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। प्रिंसिपल के शोर मचाने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो जाते हैं। इस घटना में प्रिंसिपल को अंदरूनी चोट आई है। उनकी पिटाई के बाद कॉलेज के अन्य शिक्षकों में आक्रोश फैल गया। सभी इकट्ठा होकर थाने पहुंच गए।
प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए वहीं थाने में ही बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी छात्र सादिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दूसरे आरोपी प्रिंस की तलाश जारी है।