कोटद्वार तहसील में अवैध अतिक्रमण कर चैंबर बनाने के मामले में एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने कार्यवाही की है। कल देर रात एक स्थानीय अधिवक्ता द्वारा तहसील प्रशासन की परमिशन के बिना ई-डिस्ट्रिक्ट के निकट अपना चैंबर बनाने का प्रयास किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल निर्माण कार्य को रुकवा दिया, साथ ही बताया की चैंबर बिना किसी अनुमति के बनाने का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले में कोटद्वार बार एसोसिएशन की सचिव रश्मि चंदोला ने बताया की सुबह इसकी जानकारी उन्हें मिली की देर रात को किसी के द्वारा चैंबर बनाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन बार एसोसिएशन के पास ऑन रिकॉर्ड इस मामले में कोई जानकारी नहीं है की ये निर्माण किस अधिवक्ता द्वारा कराया जा रहा था।