कोटद्वार में लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा बनाई जा रही सड़कों के संबंध के एक बार फिर शिकायत की गई है। दरअसल कोटद्वार नगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का काम कही तो सड़क तोड़कर किया जा रहा है तो कही बिना सड़क तोड़े पुरानी सड़क पर ही इंटरलॉकिंग की जा रही है। इस संबंध में पहले गोविंद नगर के निवासियों द्वारा शिकायत की गई और अब काशीरामपुर तल्ला निवासी सोहन सिंह नेगी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया की लोक निर्माण दुगड्डा के अधिकारियो द्वारा कोटद्वार में इंटरलॉक् टाइल्स का निर्माण अलग अलग तरीके से करवाया जा रहा है। जिसमे सरस्वती मोहन नगर, वॉर्ड नंबर 25, हरसिंगपुर, कोटद्वार मे ठेकेदार द्वारा पुरानी सडक को तोड़े बिना इंटरलॉक् टाइल्स सडक का निर्माण किया गया। जबकी मालगोदाम रोड मे ठेकेदार पुरानी सडक को तोड़कर इंटरलॉक टाइल्स सडक का निर्माण कराया जा रहा है। अब कौन सा ठेकेदार गलत तरीके से रोड बना रहा है इसकी जांच करने और गलत तरीके से सडक बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाए।