हफिज़ुर्रहमान ( टांडामाईदास) थाना धामपुर पुलिस ने मु0अ0स0 132/2024 धारा 147/341/323/504/509/354 भादवि से सम्बंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार गया तथा 03 साथी बाल अपराधियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
विवरण – दिनाक 24.03.2024 को सोसल मिडिया विभन्न प्लेटफोर्म पर एक विडिओ वायरल हुआ | बिजनोर पुलिस द्वारा वाइरल विडिओ का तत्काल संज्ञान लिया गया | वाइरल विडिओ में कुछ लड़के एक मोटर साईकिल को रोककर मोटर साईकिल पर सवार 01परुष व 02मलिलाओ पर जबरन रंग डालरहे है |इस सम्बन्ध में वादी द्वरा थाना धामपुर पर तहरीर इ गई की की दिनाक 23.03.2024 को जब वह अपने परिवार के साथ डोक्टर की दुकान पर दवाई लेने जा रहा था तो खारीकुआ के पास 04 -05 अघ्यात लडको द्वारा वादी की मोटर साईकिल को रोककर वादी व वादी के परिवार की महिलाओ के साथ अभ्र्दार्ता की गई तथा जबरन रंग डाला गया | तहरीर के आधार पर थाना धामपुर पर मु0अ0स0 132/2024 धारा 147/341/323/504/509/354 भादवि बनाम अज्ञात पंचीकृत किया गया | सीसी टीवी फुटेज के आधार पर रंग डालने वाले आरोपियों को चिन्हित किया गया |
कार्यवाही –
स्तानिये पुलिस द्वरा तत्परपूर्वक कार्यवाही करते हुए 03 बल अपराधियों को पुलिस अभीरक्षा में लिया गया तथा 02 अभियुक्त 1. अनिरुद्ध उर्फ़ अन्नू पुत्र शिवपाल वर्मा निवासी मौ0 बन्दुकचियांन थाना धामपुर जनपद बिजनोर व . 02 सूरज वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी महलसराय क़स्बा व थाना धामपुर जनपद बिजनोर को गिरफ्तार किया गया | विधिक कार्यवाही प्रचलित है |
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1. अनिरुद्ध उर्फ़ अन्नू पुत्र शिवपाल वर्मा निवासी मौ0 बन्दुकचियांन थाना धामपुर जनपद बिजनोर .
02 सूरज वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी महलसराय क़स्बा व थाना धामपुर जनपद बिजनोर
अभिरक्षा में लिए गएपुलिस बाल अपराधियों का विवरण
03 बाल अपचारी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1- प्रभारी निरीषक श्री किशन अवतार सिंह थाना धामपुर जनपद बिजनोर
2- उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह थाना धामपुर जनपद बिजनोर
3- हे०क0 201भूप सिंह थाना धामपुर जनपद बिजनोर
4- हे०क0 195 लालमन थाना धामपुर जनपद बिजनोर