पौड़ी जिले में पलायन से पहाड़ में चोरी की घटनाए बढ़ी, अब सोलर लाइटें भी हुई चोरी

जगमोहन डांगी(पौड़ी) पौड़ी जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़े घरों को चोरों द्वारा निशाना बनाने की ख़बरें अक्सर सुनाई देती रहती हैं। अब चोरों ने सोलर लाइटों पर भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया है। शनिवार रात को मनियारस्यूं पट्टी ग्राम चौंडली में चोर गांव में लगी पंचायत की सोलर लाइटों को तोड़कर ले गए। इससे पहले चोरों ने क्षेत्र के थानेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी चुरा ली थी।बता दें कि विकासखंड कल्जीखाल के मनियारस्यूं पट्टी के ग्राम पंचायत थनुल के अंतर्गत थनगढ़ नदी स्थित चौंड़ली गांव कभी सिंचित खेती के लिए विख्यात था। परन्तु जंगली जानवरों के आतंक और मूलभूत सुविधाओं के अभाव व रोजगार के कारण गांव के सभी बासिंदे एक दशक पहले परिवार सहित महानगरों की ओर चले गए। गांव में रहने वाली आखरी बुजुर्ग दंपति भी 2013 में गांव छोड़कर कर मजबूरन अपने बेटों के साथ दिल्ली चले गए थे। लेकिन 2020-21 में कोरोना काल में कुछ परिवार पुनः गांव वापस लौटे। जिन्हें स्थापित करने तत्कालीन जिलाधिकारी डा विजय कुमार जोगदंडे स्वयं जून माह की तपती गर्मी में अपनी प्रशानिक अमला को लेकर चौंडली गांव पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *