डीजीपी अभिनव कुमार के निर्देश भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर करने एवं उनके पुनर्वास के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु ‘भिक्षा नहीं, शिक्षा दें, व Support to educate a child’ की थीम पर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के कल्याणार्थ हेतु दिनांक 01 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक एक माह का “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने एवं बच्चों के भिक्षावृत्ति से मुक्त करने व शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु आमजनमानस को अधिक से अधिक जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसके क्रम में जनपद पौड़ी गढ़वाल में उक्त अभियान की सफलता हेतु क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री विभव सैनी द्वारा आज दिनाँक 01.03.2024 को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय कोटद्वार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास, चाइल्ड हेल्प लाईन, सी0डब्ल्यू0सी0, शिक्षण समिति के पदाधिकारियों व जनपद की AHTU टीम के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान जनपद में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करते हुए उन्हें शिक्षित बनाने के प्रयासों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। गोष्ठी में उपस्थित विभिन्न विभागों व एनजीओ के अधिकारियों एवं सदस्यों से भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करते हुए उन्हें शिक्षित बनाने हेतु सुझाव लिये गये। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने पुलिस विभाग को दो चरणों में सम्पन्न होने वाले अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” हेतु उपरोक्त विभागों व एनजीओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में समाज कल्याण विभाग से श्री संजीव पाल, बाल विकास दुगड्डा वसुंधरा नेगी, उप शिक्षा अधिकारी दुगड्डा श्री देवेंद्र प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा श्री विनोद सिंह, उप शिक्षा दुगड्डा श्री सूरत सिंह पवार, श्रम विभाग से श्री कमल किशोर, प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया श्री अमित सेमुअल व श्री अवनीश अग्निहोत्री आदि सम्मिलित रहे।