कोटद्वार में लावारिश सांड को बुरी तरह मारने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हालही में वायरल हुआ था वीडियो

कोटद्वार में एक लावारिश सांड को बुरी तरह मारने के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमे एक लावारिश सांड को कुछ लोग बुरी तरह मार रहे थे। जिसके बाद गौ सेवा आयोग ने इसकी जांच कराई तो मामला BEL रोड, रतनपुर, सरस्वती मोहन नगर का निकला। इस मामले में कल कई संगठन, पशुप्रेमी और छात्र छात्राएं कोतवाली पहुंचे और जहा इस घटना की घोर निन्दा की गई वही पुलिस भी जांच में एक आरोपी बिट्टू को पकड़कर थाने ले आई। बिट्टू ने बताया की सांड द्वारा कई बार खेतो को नुकसान पहुंचाया गया जिस कारण उसे ऐसा करना पड़ा, बिट्टू ने ये भी कहा की सांड अब ठीक है जिसे सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। हालाकि पुलिस ने खुद भी मौके पर जाकर सांड को देखा तो वो ठीक अवस्था में था। ये पूरी घटना शर्मनाक तो थी ही लेकिन सबसे बड़ी बात ये है की असल में इसके लिए जिम्मेदार है कौन? क्योंकि नगर निगम और प्रशासन द्वारा इनके रहने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, पूर्व में लावारिश सांडो द्वारा भी कई लोगो को घायल किया जा चुका है जिसमे से कुछ की मौत भी हुई है। लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी नगर निगम द्वारा इन लावारिश पशुओं की सुरक्षा और जनता को इनसे निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। ऐसे में एक मुकदमा नगर निगम के उन जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी होना चाहिए जिन्होंने जनता और पशुओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *