कोटद्वार में खनन माफियाओं का गुंडाराज, नायब तहसीलदार को घेरकर छुड़ा ले गए ट्रैक्टर ट्रॉली

0
232
Google search engine

कोटद्वार में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी खोह नदी में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज सवेरे खोह नदी में छापा मारने गए नायब तहसीलदार को खनन माफियाओं ने घेर लिया और नदी में पत्थर से भरी ट्रॉली को छोड़कर जबरन ट्रेक्टर को छुड़ा कर ले गए। नायब तहसीलदार एसपी नौटियाल ने बताया कि पिछले पांच दिनों से उनके द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है। राजस्व विभाग की टीम ने दो ट्रेक्टर ट्राली खोह नदी से अवैध खनन से भरी हुए पकड़ी, जिन्हें जुर्माने लेकर छोडा गया। दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सुखरो व मालन नदी से भी पकड़ी गई। आज सुबह पांच बजे खोह नदी में छापा मारा गया। उन्होंने नदी के बीच एक ट्रेक्टर ट्राली में पत्थर भरते हुए पकडा। खोह नदी में उतरने से पहले ही खननकारियों ने उनको घेर लिया। ट्रेक्टर चालक ने ट्रॉली के पत्थर नदी में गिराए और ट्रॉली को नदी में छोड़कर भाग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here