कोटद्वार नगर निगम के कर्मचारी पर लगा गैंगस्टर एक्ट, पूरे गैंग ने मिलकर किया था निगम में 1 करोड़ 21 लाख का घोटाला

कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत गैंग लीडर पकंज रावत जो कि नगर निगम कोटद्वार में लिपिक के पद पर तैनात था जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गैंग बनाकर अपने साथियों के साथ मिलकर अपराधिक षडयंत्र रचकर व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आर्थिक लाभ के लिए सरकारी पद पर रहते हुये नगर निगम के लगभग 01 करोड़ 21 लाख रुपये की धनराशि का गबन किया गया था। अपराधियों का जनता के लोगों में भय व्याप्त था जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखाने व गवाही देने हेतु तैयार नही था।इस संबंध में एसएसपी पौड़ी द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस द्वारा गैंग लीड़र पंकज रावत एवं उसके अन्य साथियों के विरुद्व कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-40/2023, धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।नाम पता अभियुक्त

1. पकंज रावत पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिहं रावत, निवासी- सिताबपुर, थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल

2. श्रीमती सुमिता देवी पत्नी स्व0 राजेन्द्र सिहं चौधरी, निवासी-बड़थ्वाल कलोनी पदमपुर सुखरौ, थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल

3. नीरज रावत पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिहं रावत, निवासी-आमपड़ाव, थाना कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।

एवम अन्य अभियुक्त शामिल हैं।

 

आपराधिक इतिहास

पंकज रावत के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर

(I) . मु0अ0स0 254/22, धारा 420,409,467,468,471 भादवि व 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम।

(II). मु0अ0सं0-320/22 धारा 420,409, 467, 468, 471, 120B भादवि व 13 (1)(क)/2 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम।

(III). मु0अ0स0- 321/22 धारा-420,409,467,468, 471,120B भादवि व 7 (1) /13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम।

 

सुमिता देवी के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर

(I). मु0अ0स0- 254/22, धारा 420,409,467, 468, 471 भादवि व 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम।

(II). मु0अ0स0- 321/22 धारा-420,409, 467, 468, 471, 120B भादवि व 7 (1)/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम।

 

नीरज रावत के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर

(I). मु0अ0स0- 321/22, धारा-420,409, 467, 468, 471, 120B भादवि व 7 (1) /13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *