बिजनौर के फैजल पर देहरादून में सोशल मीडिया नाम बदल कर नाबालिग को फंसाने, संबंध बनाने आपत्तिजनक फोटो लेने, प्रताड़ना व ब्लैकमेल का आरोप लगा है।
जानकारी के मुताबिक, ये घटना देहरादून नगर की है। पीड़िता भी देहरादून की रहने वाली है, जबकि आरोपी फैजल उम्र 23 वर्ष उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के किरतपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि देरादून के ऋषि एन्क्लेव में आरोपी फैजल रहता है। यहीं रहने के दौरान उसने सोशल मीडिया पर नाम बदलकर नाबालिग से दोस्ती की कुछ दिनों तक बात करने के बाद जब उसे लगा कि अब लड़की उस पर भरोसा करने लगी है तो उसने पीड़िता को प्रपोज किया। फिर दोनों की कुछ दिनों तक बात होती है और इसी दौरान तक युवती को ये पता नहीं होता कि आरोपी एक मुस्लिम है। इसी बीच दोनो मिलते हैं और आपस में संबंध भी बन जाते हैं इसके बाद आरोपी फैजल आपत्ति जनक फोटो लेकर प्रताड़ना व ब्लैकमेल करने लगा। शहर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि एक शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमे फैजल नाम के युवक पर उनकी बेटी के साथ झूठ बोलकर दोस्ती करने, उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म करने और ब्लैक मेल कर पैसा मांगने जैसे विषय संज्ञान में आए थे। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करने के उपरांत फैजल को गिरफ्तार कर लिया है।