कोटद्वार में परिवहन विभाग एक बार फिर हरकत में आ गया है जिसके चलते आज उप संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने पहाड़ी मार्गों पर मोटर वाहन अधिनियम का पालन न करने वाले कई वाहनों का चालान किया है साथ ही बिना फिटनेस के जा रही GMOU की एक बस को भी सीज किया है। ARTO कोटद्वार निखिल शर्मा ने बताया की कोटद्वार परिवहन कार्यालय की प्राथमिकता है की सभी चालक नियमों के अनुसार ही वाहन चलाए जिससे सुरक्षित यात्रा की जा सके। लेकिन सचल दल के लिए वाहन उपलब्ध न हो पाने के कारण सिर्फ चेकपोस्ट पर ही चेकिंग हो पाती थी। मगर अब जल्द ही परिवहन मुख्यालय से सचल दल के लिए वाहन उपलब्ध होने जा रहा है जिससे यातायात के नियमों का पालन कराने में और मोटर वाहन अधिनियम के प्रति जागरूकता लाने में और अधिक मदद मिल सकेगी। वही यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाली उत्तराखंड की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी GMOU की लापरवाही एक बार फिर सामने आने से ये साफ हो गया की GMOU को सिर्फ अपनी कमाई से मतलब है यात्रियों की जान से कोई मतलब नहीं।